देश के सर्वेश्रेष्ठ परीक्षा में शुमार आईएएस और आईपीएस परीक्षा युवाओं का सपना होता है इसको लेकर वो अपने गांव, शहर को छोड़कर दूरदराज पढ़ाई करते हैं. क्योंकि उन्हें भी पता होता है कि एक बार आईएएस बन जाने के बाद उनका घर उनके खानदान और उनके जिले का मान बढ़ जाता है जिले में उनका सर गर्व से ऊंचा हो जाता है.

आईएएस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए प्रतिभागी को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इसके बाद साक्षात्कार के चरण से गुजरना पड़ता है. साक्षात्कार के दौरान प्रतिभागियों से ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिससे उनका भी सर चकरा जाता है. आज इस खबर में आपको हम ऐसे ही प्रश्नों के साथ रुबरु करवाएंगे.

सवालः उस चीज का नाम बताईये जिसे आग से नहीं जलाया जा सकता, पानी से नहीं भिगोया जा सकता, मौत उसे मार नहीं सकती और शास्त्र उसे काट नहीं सकता?

जवाबः परछाई

सवालः बिहार के प्रथम मुस्लिम मुख्यमंत्री का क्या नाम था?
जवाबः अब्दुल गफ्फार खान

सवालः राजेश अपने आगे बैठी हुई महिला को बताता है कि वो मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है तो उस महिला का राजेश से क्या संबंध है?
जवाबः बहन

कौन सी ऐसी चीज है जो है हम सबकी लेकिन प्रयोग में दूसरे लोग लाते है?
जवाबः नाम जोकि आपका है लेकिन ज्यादातर दूसरे लोग उपयोग करते हैं.

सवालः दो जुड़वां बच्चे मई में पैद हुए थे लेकिन उनके जन्मदिन जून में है ये कैसे संभव है?
जवाबः मई शहर का नाम है.

सवालः यदि आप नीले समुद्र में पत्थर ड़ालते हैं तो क्या होगा?
जवाबः पत्थर गीला होकर समुद्र में डूब जाएगा.

सवाल क्या होगा अगर एक सुबह आप जागीं और आपने पाया कि आप गर्भवती हैं?
जवाबः मैं बहुत खुश हो जाउंगी और मेरे पति के साथ खुशखबरी को साझा करुंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here