Image credit: ANI

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पद संभालने के बाद पहली बार कानपुर स्थित अपने पैतृक गांव परौंख आ रहे हैं. उनकी स्पेशल ट्रेन राजधानी दिल्ली से कानपुर के लिए रवाना हो गई है. राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सरिता कोविंद भी कानपुर आ रही हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहली बार तीन दिवसीय दौरे पर कानपुर आ रहे हैं. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे. कानपुर स्टेशन पर उतरने के बाद राष्ट्रपति सीधे सर्किट हाउस पहुंचेंगे, उनके साथ गर्वनर और सीएम योगी भी रहेंगे.

इसके बाद कल राष्ट्रपति पूरा दिन कानपुर शहर में ही रहेंगे और परसों वो अपने पैतृक गांव परौख जाएंगे. दिल्ली से कानपुर तक राष्ट्रपति की सुरक्षा में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर एक खाली इंजन राष्ट्रपति की ट्रेन के आगे दौड़ेगा, रेलवे लाइन के किनारे पुलिस का सख्त पहरा रहेगा.

Image credit: ANI

ये है राष्ट्रपति के दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को दोपहर 12ः10 पर राष्ट्रपति भवन से निकले और सफदरगंज रेलवे स्टेशन से 12ः30 पर कानपुर के लिए रवाना हो गए. शाम 6 बजे उनकी ट्रेन झींझक और 6ः15 पर रूरा स्टेशन पहुंचेगी. इन दोनों स्टेशन पर ट्रेन कुछ देर के लिए रूकेगी और राष्ट्रपति कोविंद अपने कुछ जानने वालों से मुलाकात करेंगे.

इसके बाद ट्रेन 7ः45 पर कानपुर सेंट्रल पर आएगी. यहां से राष्ट्रपति सीधे सर्किट हाउस जाएंगे और वहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे. शनिवार को राष्ट्रपति पूरा दिन कानपुर में ही रहेंगे, ये दिन उनके लिए रिजर्व है. वो कानपुर में मंत्री, सांसद, विधायक सहित तमाम लोगों से मुलाकात करेंगे.

रविवार को सुबह 8ः25 पर वो हेलीपैड पहुंचेंगे और 9ः05 पर अपने गांव परौख में उनका हेलीकॉप्टर उतरेगा. 9ः25 पर वो मंदिर जाएंगे, इसके बाद 9ः55 तक उनका भ्रमण कार्यक्रम है. 10ः15 से 10ः45 तक वो कार्यक्रम में रहेंगे, 11ः50 से 12ः20 तक गांव के लोगों से मुलाकात करेंगे. 4ः50 पर वो कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

5ः50 वो सर्किट हाउस पहुंचेंगे और वहीं पर फिर रात्रि विश्राम करेंगे. सोमवार को सुबह 10ः10 बजे वो ट्रेन से ही लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. 12ः10 बजे वो राजभवन पहुंचेगे. उसके बाद वो लखनऊ से दिल्ली के लिए हेलीकॉप्टर से जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here