image credit-social media

जिंदगी में खुश रहना भी एक कला है जिसने ये कला सीख वो जिंदगी में दूसरों से भी आगे निकल जाएगा. मानव जीवन में दुःख और सुख तो अनवरत आते रहते हैं. अगर इंसान निराश या दुखी होगी तो वो अपने जीवन के सही फैसले नहीं ले पाएगा जिसकी वजह से वो अपने जीवन में पीछे रह जाएगा.

अगर आप भी चाहते हैं कि आप भी अपने जीवन में एक सफल व्यक्ति बने तो जिंदगी के हर पड़ाव को खुशी-खुशी पार करें और जीवन में खुश रहना सीखे. इससे आप जीवन में आने वाले दुखों को भी भूल जाएंगे. और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. आप खुश रहें इसको देखते हुए ही आज हम आपके लिए फनी जोक का भंडार लेकर आए हैं.

जोक नंबर-1 मेरे एक प़़ोसी है जिनका नाम है भगवान और लड़की का नाम है भक्ति. मम्मी बोलती हैं कि बेटा भगवान की भक्ति में मन लगाया कर.
अब मम्मी को कैसे समझाऊ की भक्ति में तो मन लगाता हूं पर भगवान नहीं मान रहे.

image credit-social media

जोक नंबर-2- शादी के अगले दिन पत्नी पति से बोलती है, मेरे पास मत आना.
मैंने अपनी मां से वादा किया था कि शादी के बाद ये सबकुछ छोड़ दूंगी, पति अबतक बेहोश है.

जोक नंबर-3- जजः इस उम्र में ल़ड़की छोड़े हो, माफ करने लायक नहीं हो.
80 साल का बुड्ढा बोलाः साहब मेरी भी तो सुनिये.
जजः कोई 20-22 साल के लड़के नहीं हो जो तुम्हारी भी बात सुनी जाए.
बुड्ढाः साहब, ये 60 साल पुराना केस है जिसको छेड़ा था अब तो वो भी अपने पोते के साथ आई है.

image credit-social media

जोक नंबर-4- पत्नी, तुम तो प्रवचन सुनने गए थे ना, गुरुजीन ने रोमांसस करने को कहा है क्या जो मुझे गोद में उठा रहे हो, पति नहीं पगली, उन्होंने तो कहा है कि अपने दुख खुद उठाओ.

जोक नंबर-5- बीवियों को खुश रखने का तरीका उनकी तारीफ से ज्यादा पड़ोसन की जितनी हो सके बुराई करो…

जोक नंबर-6 साली बाथरुम से नहाकर निकली तो उसका जीजा उसको घूरने लगा
साली ने रोमांटिक अंदाज में कहा कि क्या इरादा है,
जीजा ने पास आकर उसको जोर-जोर से दो थप्पड़ मारे,
बोलाः तू मेरे गर्म पानी में नहाई कैसे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here