महंत नरेंद्र गिरी के शिष्य आनंद गिरी का विवादों से पुराना नाता रहा है. एक बार फिर से वे चर्चा में हैं. पहले भी उनपर कई गंभीर आरोप लगते रहे हैं. कभी आनंद गिरी महंत नरेंद्र गिरी के बेहद करीबी माने जाते थे. लेकिन फिर विवाद बढ़े और नरेंद्र गिरी और आनंद गिरी के बीच दूरी बढ़ती ही गयी. महंत नरेंद्र गिरी ने एक वक्त कहा था कि लंबे समय से आनंद गिरी की निगरानी की जा रही थी.

आनंद गिरी उत्तराखंड के रहने वाले हैं. वे निरंजनी अखाड़ा के सदस्य थे. इसी वर्ष उनपर संत परंपरा का निर्वहन ठीक से न करने और अपने परिवार से संबंध बनाए रखने का आरोप लगा था. उनपर आरोप था कि वो चढ़ावे के पैसे अपने परिवार पर खर्च करते थे. इसके बाद उन्हें अखाड़े से निष्काषित कर दिया था.

अखाड़े से निष्काषित किए जाने के बाद आनंद गिरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपने गुरु नरेंद्र गिरी पर बड़ा आरोप लगाया. आरोप लगाया कि नरेंद्र गिरी ने मठ की जमीन बेची है.

मांगी माफ़ी 

आनंद गिरी ने कुछ महीने पहले ही अपने गुरु महंत नरेंद्र गिरी के पैर पकड़कर माफ़ी मांगी थी. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद समाप्त हो गया था. आनंद गिरी ने निरंजनी अखाड़े के पंच परमेश्वर से भी माफ़ी मांगी थी. जिसके बाद नरेंद्र गिरी ने आनंद गिरी से सभी प्रतिबन्ध हटा दिए थे. मठ व प्रयागराज के हनुमान मंदिर में जाने की इजाजत दे दी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here