भारत में अब इलेक्ट्रिक कारें सड़कों पर उतरने लगी हैं. कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पर अब आगे बढ़ रही हैं. इस बीच देश को पहला इलेक्ट्रिक हाइवे मिलने का रोड मैप तैयार हो रहा है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय दिल्ली से जयपुर तक इलेक्ट्रिक हाइवे के निर्माण के लिए एक विदेशी कंपनी से बातचीत कर रहा है.

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली से जयपुर तक इलेक्ट्रिक हाइवे बनाना मेरा सपना है. यह अभी एक प्रस्तावित परियोजना है. हम एक विदेशी कंपनी के साथ चर्चा कर रहे हैं.

इससे पहले केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का सड़क मार्ग से दौरा किया था. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक रेलवे इंजन की तरह बसों और ट्रकों को भी बिजली से चलाया जाएगा. कहा कि एक परिवहन मंत्री के रूप में, उन्होंने देश में पेट्रोल और डीजल के उपयोग को ख़त्म करने का संकल्प लिया है. दावा है कि इलेक्ट्रिक हाइवे शुरू होने के बाद यात्रियों का सफ़र 4-5 घंटे तक कम हो जाएगा.

इलेक्ट्रिक हाइवे शुरू होने के बाद ट्रकें और बसें बिजली से चलेंगी. हाइवे पर ट्रक और बस मेट्रो की तरह ऊपर लगे इलेक्ट्रिक तार के जरिए चलेंगे. इसे पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए ख़ास तरीके से डिजाइन किया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here