IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सपा की लाल टोपी पर की गई टिप्पणी पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि आखिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लाल टोपी से ड़र क्यों लगता है.जबकि वो खुद लाल टोपी पहनते हैं.

पार्टी मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेस में अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उन तस्वीरों को भी प्रर्दशित किया जिसमें सीएम योगी लाल टोपी लगाए हुए हैं. अखिलेश ने इस दौरान बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि उनकी भाषा ठोकने और पटकने वाली है.

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कुछ इस अंदाज में सीएम को घेरा 

कहा कि किसान आंदोलन में शामिल 10 हजार से अधिक सपा कार्यकर्ताओं में मुकदमें दर्ज कराए गए हैं. भाजपा की राजनीति झूठ और नफरत फैलाने वाली है. अखिलेश ने कहा कि कोरोना काल में अपनी नाकामी को सरकार छिपाने का काम कर रही है. कहने को दो लाख बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाए गए है. लेकिन लोगों को इलाज ठीक से नहीं मिल सका.

मुख्यमंत्री को बसों का रजिस्ट्रेशन नंबर याद है लेकिन कितने मजदूरों की जान गई ये याद नहीं होगा. कोरोना काल में दूसरे राज्यों से पलायन के दौरान 90 लोगों ने दम तोड़ा उन सभी लोगों की सपा ने आर्थिक मदद की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here