न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला गया जहां तीसरा वनडे बारिश की भेंट चढ़ गया और कीवी टीम ने सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया. हालांकि तीसरे वनडे मैच में भी संजू सैमसन को नजरअंदाज कर ऋषभ पंत को ही वरीयता दी गई.

नतीजा ये रहा कि पंत तीसरे वनडे में भी फ्लाप साबित हुए इस दौरान भी उनके बल्ले से महज 10 रन ही निकले और वो आउट हो गए. ऐसे में अब ये सवाल है कि आखिर कब तक संजू सैमसन को नजरअंदाज कर ऋषभ पंत को तरजीह दी जाएगी. इस सवाल का जवाब न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान रहें शिखर धवन ने दिया.

संंजू को आखिर कब मिलेगा मौका-

उन्होंने बताया है कि आखिर कब संजू को लगातार खेलने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा- पंत ने इंग्लैंड में एक शतक बनाया, जब कोई शतक मारता है तो उसका समर्थन करना जरुरी हो जाता है ऐसे में कोई भी निर्णय बड़े ही कड़े विशलेषण के बाद किया जाता है, संजू सभी फार्मेट में अच्छा कर रहा है लेकिन कभी-कभी आपको इंतजार करना पड़ता है जब दूसरा खिलाड़ी अच्छा कर रहा होता है.

गौरतलब है कि टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन को बांग्लादेश दौरे से भी बाहर रखा गया है इस खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों के वनडे सीरीज के लिए स्कवाड में शामिल नहीं किया गया है जबकि उनकी खराब फार्म से जूझ रहे रिषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है ऐसे में कहीं ना कहीं संजू के साथ नाइंसाफी हो रही है.

बता दें कि संजू सैमसन ने ऋषभ पंत से पहले साल 2015 में ही भारत के लिए टी-20 फार्मेट में डेब्यू कर लिया था लेकिन उन्हें टीम की ओर से खेलने के मौके ज्यादा नहीं मिले, वहीं ये खिलाड़ी भारत के लिए 10 वनडे पारियों में 104.76 की औसत से 330 रन बनाए जबकि 15 टी-20 पारियों में 135.16 की स्ट्राइक रेट के साथ 296 रन बना चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here