साल 2018 में पाकिस्तान टीम को हराकर इंडियन ब्लाइंड टीम ने ब्लाइंड वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. भारत का प्रदर्शन फाइनल मैच में शानदार रहा था. पाकिस्तान द्वारा दिए गए 40 ओवर में 307 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 38 ओवर में जीत हासिल कर ली थी. इस जीत के करीब तीन साल बाद टीम के एक सदस्य के मजदूरी करने की खबर सामने आई है.

पहले एक खबर सामने आई थी कि नरेश तुमडा अपने परिवार को पालने के लिए सब्जी बेच रहे हैं. अब सामने आया है कि वह गुजरात की गलियों में मजदूरी कर रहे हैं.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में तुमड़ा ने कहा कि मैं दिन का 250 रुपया कमाता हूं. मुख्यमंत्री से तीन बार अनुरोध कर चुका हूं. लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिला. मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वो मुझे नौकरी दे. ताकि मैं अपनी फैमिली की देखभाल कर सकूं.

इससे पहले नरेश सब्जी की छोटी दुकान चलाते दिखे थे. तब उन्होंने कहा था कि जब भारत की सामान्य क्रिकेट टीम जीत हासिल करती है, तो उन पर चारो सतर्फ़ से पैसों और इनाम की बारिश होती है. हम क्या उनसे छोटे खिलाड़ी हैं? सरकार ने वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी न तो नौकरी की पेशकश की, न कोई आर्थिक मदद हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here