किसी भी देश के लिए वहां के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति या संसद भवन सबसे सुरक्षित इमारतों में शुमार होते हैं. लेकिन दुनिया की सबसे सुरक्षित इमारत इस श्रेणी से सबसे अलग है. यह न किसी नेता का भवन है न ही किसी सेना के प्रमुख का आवास. इस इमारत में परिंदा भी सेंध नहीं लगा सकता है.

अमेरिका के केंटुकी राज्य में बनी यह इमारत है फोर्ट नॉक्स. जिसकी सुरक्षा में विमान, हेलीकॉप्टर, सीसीटीवी और सबसे मजबूत जवान तैनात हैं.

असल में फोर्ट नॉक्स एक गोल्ड रिजर्व है. जहां करीब 42 लाख किलो सोना रखा है. इसके अलावा यहां अमेरिकी स्वतंत्रता का असली घोषणा पत्र, गुटेनबर्ग की बाइबिल और अमेरिकी संविधान की असली कॉपी जैसे बेहद महत्वपूर्ण चीजें भी सुरक्षित रखी गयी हैं. यही वजह है कि इस इमारत को यूनाइटेड स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ़ ट्रेजरी देखता है.

माना जाता है कि यहां पूरे अमेरिका का आधे से ज्यादा सोना रखा है. साल 1993 में इसे तैयार किया गया ताकि सोने का भण्डार सुरक्षित रखा जा सके. इसकी सुरक्षा के लिए चारों तरफ मोटे ग्रेनाइट की दीवारें बनी हुई हैं. जिसपर करंट दौड़ता रहता है.

यही नहीं 30 हजार सैनिकों की तैनाती भी की गयी है. इनमें कुछ टुकड़ियां ऐसी हैं जो अमेरिका की सबसे मजबूत टुकड़ी मानी जाती हैं. ट्रेजरी विभाग इस इमारत के बारे में खुद बताता है कि यहां दुनिया की आधुनिकतम तकनीकों का इस्तेमाल हुआ है. हालांकि वह ये नहीं बताता है कि कौनसी तकनीकें हैं.

इमारत में किस तरीके से सोना रखा गया है, ये शायद वहां के सुरक्षा गार्ड्स को भी न पता हो लेकिन माना जाता है कि ये भंडार किसी भी प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप से लेकर इंसानी आपदाओं से भी सुरक्षित रखने के सभी इंतजाम हैं.

बताया जाता है कि इमारत के भीतर लॉकर के दरवाजे बेहद मजबूत हैं. एक दरवाजा 20 टन से भी ज्यादा मोटा है, जो किसी के लिए भी तोड़ना नामुमकिन है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here