Image credit: @congress

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज से तमिलनाडु विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत कर दी है. राहुल अपने तीन दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु के कोयंबटूर पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी की तीन चार बड़े उद्योगपतियों के साथ साझेदारी है. वो लोग उन्हें मीडिया की सेवाएं और पैसे देते हैं. पीएम मोदी देश और तमिलनाडु की संपत्तियों को सस्ते दामों में बेच रहे हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि तीन नए कृषि कानूनों के माध्यम से किसानों का सबकुछ छीनने का प्रयास किया जा रहा है. यही वजह है कि किसानों की कोई भी बात सुनने को सरकार तैयार नहीं है.

Image credit: @congress

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक ऐसी विचारधारा के खिलाफ लड़ रही है जो सिर्फ एक संस्कृति, एक भाषा और इसमें विश्वास करती है और कहती है कि भारत पर एक विचार का शासन होना चाहिए.

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु की संस्कृति, भाषा और लोगों के प्रति कोई सम्मान नहीं रखते. उन्होंने कहा कि पीएम सोचते हैं कि तमिल भाषा और तमिल संस्कृति उनके विचारों के अधीन हो.

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जो पाना चाहते हैं उसके लिए वो CBI और ED का इस्तेमाल करते हैं. वो सोचते हैं कि क्योंकि वो तमिलनाडु की सरकार को नियंत्रित करते हैं इसलिए वो तमिलनाडु के लोगों को भी नियंत्रित कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here