कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा से ज्यादा इन्टरव्यू से चिंता सताती रहती है. साक्षात्कार में पूछे जाने वाले सवालों को लेकर एक डर मन में रहता है. जिसकी वजह है कि इन्टरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले सवाल बिल्कुल अलग होते हैं. यह आपके विषयों से हटकर भी हो सकते हैं. इन्टरव्यू पैनल अभ्यर्थी के मानसिक क्षमता और सामान्य ज्ञान को परखने के लिए कई तरह के सवाल पूछते हैं. कुछ ऐसे ही सरल लेकिन घुमा देने वाले सवाल हम आपके सामने रख रहे हैं.

सवाल: मानव के बाद सबसे समझदार जीव कौन सा है?
जवाब: मानव के बाद सबसे समझदार जीव डाल्फिन है.

सवाल: मनुष्य की एक आँख का वजन कितने ग्राम होता है?
जवाब: मनुष्य की एक आंख का वजन महज 8 ग्राम होता है.

सवाल: दुनिया का कौन सा जीव है जिसकी पांच आंखे हैं?
जवाब: मधुमक्खी.

सवाल: आधा सेब कैसा दिखता है?
जवाब: दूसरे आधे सेब की तरह.

सवाल: यदि आपके एक हाथ में तीन सेब और चार संतरे हैं और दूसरे हाथ में चार सेब और तीन संतरे हैं, तो आपके पास क्या होगा?
जवाब: बहुत बड़े हाथ.

सवाल: दो जुड़वां बच्चे आदर्श और अनुमान का जन्म मई में हुआ था. लेकिन उनकी जन्मतिथि जून में है. वो कैसे संभव है?
जवाब: क्योंकि मई एक स्थान का नाम है.

सवाल: वह क्या है जो लिखता है, लेकिन पेन नहीं, चलता है लेकिन पैर नहीं, टिक-टिक करता है लेकिन घड़ी नहीं.
जवाब: टाइपराइटर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here