भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच इंग्लैण्ड के साऊथहैम्पटन में 18 जून से शुरू होगा. इन दोनों टीमों में से एक टीम विजेता और एक उपविजेता होगी. अगर मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने प्राइस मनी का ऐलान किया है. आईसीसी ने अपने जारी बयान में कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच बहुप्रतीक्षित आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के विजेता को आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा के साथ 16 लाख डॉलर(करीब 11.72 करोड़ रूपये) दिया जाएगा.

आईसीसी ने कहा कि करीब दो साल के चक्र में खेले गए इस चैम्पियनशिप के फाइनल में हारने वाली टीम को नौ टीम प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहने के लिए आठ लाख डॉलर(करीब 5.86 करोड़ रूपये) मिलेंगे. इस प्रतियोगिता से टेस्ट क्रिकेट का महत्व बढ़ा है और खेल के सबसे लंबे प्रारूप में पहले अधिकारिक विश्व चैम्पियनशिप का ताज पहनाया जाएगा.

आईसीसी ने कहा कि नौ प्रतिस्पर्धी देशों में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 4.5 लाख डॉलर(करीब 3.3 करोड़ रूपये) का चेक मिलेगा. चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के लिए पुरस्कार राशि 3.5 लाख डॉलर(
करीब 2.5 करोड़ रूपये) होगी. पांचवे स्थान पर रहने वाली टीम को दो लाख डॉलर(लगभग 1.46 करोड़ रूपये). बाकी चार टीमों को एक-एक लाख डॉलर( लगभग 73 लाख रूपये) दिए जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here