image credit-getty

योगी सरकार सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को लेकर बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रही है. इसके तहत सरकार कुछ ऐसी व्यवस्था करने जा रही है जिससे आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान अगले आने वाले 6 सालो तक के लिए चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. इसके तहत अब्दुल्ला आजम को 72 महीनों तक चुनाव लड़ने से डिबार करने की योजना है.

इस बात का खुलासा सरकार के सूत्रों ने न्यूज चैनल न्यूज 18 के माध्यम से किया है, जानकारी के मुताबिक पिछले दिसंबर में स्वार सीट सीट से चुनाव जीतने वाले अब्दुल्ला आजम खान के निर्वाचन को हाईकोर्ट की ओर से रद्द कर दिया गया था, तभी से इसके लिए तैयारी की जा रही थी.

विधानसभा के सूत्रों के मुताबिक काफी पहले ही इसके लिए चुनाव आयोग को चिट्ठी भेजी जा चुकी है. लेकिन चुनाव आयोग ने ये कहते हुए वापस भेज दिया है कि ये फैसला उसके कार्यक्षेत्र में नहीं आता है.

ऐसे में राज्य सरकार ने अपने ही स्तर से इसकी तैयारी शुरु कर दी है. इस मामले में विधिक सलाह लेने के लिए न्याय विभाग को फाइल भेजी गई है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक न्याय विभाग इस पूरे मामले में अध्ययन कर रही है. ऐसे में सरकार की ओर से ये कोशिश की जा रही है कि इस मैटर को लेकर कोई कानूनी मुश्किल सरकार के सामने ना खड़ी हो.

ऐसे में कोई अंगुली ना उठा सके कि नियमों की अनदेखी की गई. इसलिए न्याय विभाग से परामर्श लिया जा रहा है. गौरतलब है कि इस मामले में ही रामपुर के आकाश सक्सेना ने विधानसभा सचिवालय को पत्र लिखकर अब्दुल्ला आजम को 6 साल के लिए चुनाव से डिबार करने की मांग कर चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here