युवा चेतना की ओर से बलिया मालदेपुर मोड़ पर मकर संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में युवा चेतना के कार्यकर्ता और संभ्रांत लोग इकठ्ठा हुए और संरक्षक स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी व राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह का 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया.

स्वामी अभिषेक ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि युवा चेतना लगातार संस्कृति से जुड़े विषयों पर कार्यरत है और आम आदमी की लड़ाई लड़ रही है.

स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि भाजपा सरकार जनता को धर्म के नाम पर भ्रमित कर ठग रही है. जनता को एकजुट होकर युवा चेतना का साथ देना चाहिए.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि 2022 में यूपी में सत्ता परिवर्तन हमारा उद्देश्य है. भाजपा की हिटलरशाही के खिलाफ हम संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवा चेतना राम और रहीम के गठबंधन में विश्वास रखती है.

रोहित सिंह ने कहा कि मोदी-योगी राज में कहीं विकास नहीं हुआ. हमारी लड़ाई स्वयं के स्थापना हेतु नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश को बचाने की है.

युवा चेतना गाँव, गरीब, किसान, मज़दूर और नौजवानों की समस्याओं के समाधान हेतु संघर्ष कर रही है. उन्होंने कहा कि युवा चेतना का गठबंधन जनता से है. प्रदेश में अपराधी-पुलिस गठबंधन की सरकार चल रही है.

मकर संक्रांति मिलन समारोह में डा. विश्राम यादव, डा. अल्का राय, डा. चंद्रशेखर उपाध्याय, बृजानंद तिवारी, हरिनारायण राय, केशरीनंदन त्रिपाठी, अमितेष सिंह बबुआ, अजय राय मुन्ना, मोहन सिंह, बैजू राय.

निखिल पांडेय, चमचम तिवारी, रवि बिंद, सन्नी तिवारी, सैफ नवाज, आनंद राय सिंटु, नकुल राय, सीता पासवान, आदित्य चौबे, प्रभुनाथ यादव, जुनैद, संतोष पांडेय आदि उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here