युवराज सिंह ने अपने जन्मदिन पर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने खुद को अपने पिता के बयान से अलग कर लिया है. वह पिता योगराज सिंह द्वारा दिए गए बयान से सहमत नहीं हैं. युवराज के पिता योगराज ने किसान आंदोलन में लोगों को संबोधित करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.

योगराज के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई. लोगों ने कार्रवाई की मांग भी की थी. हालांकि बाद में एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान योगराज सिंह ने अपने बयान पर माफ़ी मांग ली थी.

युवराज सिंह से भी कुछ लोग माफ़ी मांगने की मांग कर रहे थे. अब अपने जन्मदिन पर युवराज सिंह ने एक पोस्ट लिखा है. उन्होंने का कि इस साल मैं अपना जन्मदिन मनाने की बजाय हमारे किसानों और सरकार के बीच चल रही बातचीत में जल्द समाधान के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. हमारे किसान हमारे राष्ट्र की जीवन रेखा हैं. मेरा मानना है कि ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसे शांतिपूर्ण बातचीत से हल नहीं किया जा सकता है.

आगे युवराज ने कहा कि मैं इस महान देश का बेटा हूं और मेरे लिए इससे ज्यादा गर्व की कोई बात नहीं है. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरे पिता श्री योगराज सिंह द्वारा की गयी टिप्पणी एक व्यक्तिगत क्षमता में की गयी है. मेरी विचारधारा किसी भी तरीके से उनकी सोच से सहमत नहीं है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कोविड-19 के खिलाफ सावधानी बरतना बंद न करें.

महामारी ख़त्म नहीं हुई है और हमें पूरी तरह से वायरस को हराने के लिए सावधान रहने की जरूरत है. जय जवान, जय किसान, जय हिन्द.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here