कृषि कानूनों के विरोध में 8 दिसंबर को किसानों ने भारत बंद का आह्वाहन किया है. किसानों ने कहा है कि कल सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक चक्काजाम रहेगा और पूरे दिन की बंदी रहेगी. किसानों के समर्थन में एक दर्जन से अधिक राजनीतिक दल और मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियनों ने भी बंद का खुलकर समर्थन किया है.

किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि हमारा भारत बंद बेहद शांतिपूर्ण तरीके से होगा. कल दोपहर तीन बजे तक चक्का जाम रहेगा, इस दौरान एंबुलेंस जैसी आपात सेवाओं और शादी बारात को छूट रहेगी. किसानों के बंद को कई राज्यों में मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियानों ने भी समर्थन किया है.

Image credit- socila media

कल भारत बंद की वजह से जरूरी वस्तुओं की सप्लाई भी बाधित हो सकती है. बता दें कि किसानों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. किसान कृषि कानून को वापस लेने पर अड़े हुए हैं.

सरकार का कहना है कि ये कानून किसानों के हित में है और विपक्षी किसानों को बरगला कर सरकार को बदनाम करना चाह रहे हैं. किसान दिल्ली से सटी सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं और किसी भी हाल में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here