अक्टूबर के महीने को त्यौहारों का महीना कहा जाए तो गलत ना होगा. त्यौहारी सीजन पड़ने के कारण अक्टूबर महीने में 21 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें से कुछ छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से होगी. अक्टूबर महीने में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम हो तो बैंक जाने से पहले आपको छुट्टी की लिस्ट देख लेनी चाहिए.

किस दिन किस वजह से छुट्टी होगी देखें इसकी पूरी लिस्ट-

1 अक्टूबर गंगटोक में अर्ध वार्षिक बैंक क्लोजिंग अकाउंट की वजह काम प्रभावित रहेगा.
2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती (सभी राज्यों में बैंक बंद)
3 अक्टूबर रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
6 अक्टूबर महालयया अमावस्या अगरतला, बेंगलूरु और कोलकाता में बैंक बंद

7 अक्टूबर मीरा चोरेल होउबा इंफाल में बैंक बंद
9 अक्टूबर शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
10 अक्टूबर रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
12 अक्टूबर दुर्गा पूजा (महा सप्तमी) – अगरतला, कोलकाता में बैंक बंद

13 अक्टूबर दुर्गा पूजा (महा अष्टमी) – अगरतला, भुबनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना और रांची में बैंक बंद
14 अक्टूबर दुर्गा पूजा / दशहरा (महा नवमी) / आयुथ पूजा अगरतला, बेंगलूरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
15 अक्टूबर दुर्गा पूजा / दशहरा / विजयादशमी इंफाल और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों पर बैंक बंद

16 अक्टूबर दुर्गा पूजा (दशैन) गंगटोक में बैंक बंद
17 अक्टूबर रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
18 अक्टूबर कटी बिहू गुवाहाटी में बैंक बंद

19 अक्टूबर ईद ए मिलाद / ईद ए मिलादुन्नबी / मिलाद ए शरीफ / बारावफात अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
20 अक्टूबर महर्षि वाल्मीकि का जन्म दिन / लक्ष्मी पूजा / ईद ए मिलाद अगरतला, बेंगलूरु, चंडीगढ़, कोलकाता और शिमला में बैंक बंद

22 अक्टूबर ईद ए मिलाद उल नबी के बाद का शुक्रवार जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
23 अक्टूबर शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
24 अक्टूबर रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

26 अक्टूबर विलय दिवस जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
31 अक्टूबर रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here