कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अहमद पटेल के निधन को निजी क्षति बताया है. उन्होंने कहा कि मैंने एक अपरिवर्तनीय कॉमरेड, एक वफादार सहयोगी और एक दोस्त खो दिया है. 71 वर्षीय अहमद पटेल कोरोना संक्रमित थे.

सोनिया गाँधी ने अपने ट्वीट में कहा कि अहमद पटेल के रूप में मैंने एक सहयोगी को खो दिया है, जिसका पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी को समर्पित था. उनकी ईमानदारी और समर्पण, अपने कर्तव्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, वह हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहते थे. उनकी उदारता दुर्लभ गुण थे, जो उन्हें दूसरों से अलग करते थे.

मालूम हो सोनिया गांधी तबीयत ख़राब होने की वजह से दिल्ली से बाहर हैं. वह गोवा में स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं. माना जा रहा है तबीयत ठीक नहीं होने के चलते वह अहमद पटेल की अंतिम यात्रा में शामिल न हो पाएं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अहमद पटेल जी के निधन से दुखी हूं. उन्होंने कई साल सार्वजानिक जीवन में समाज के लिए काम किया. उन्हें अपने तेज दिमाग के लिए जाना जाता था. कांग्रेस को मजबूत करने के लिए वे अह्मेशा याद किए जाएंगे. मैंने उनके बेटे फैजल से बात की है. उनकी आत्मा को शांति मिले.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अहमद पटेल के निधन पर कहा कि ये एक दुखद दिन है. श्री अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के स्तम्भ थे. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को जिया और सबसे कठिन समय में पार्टी के साथ खड़े रहे. वो अतिमहत्वपूर्ण थे. हम उन्हें याद करेंगे. फैसल, मुमताज और परिवार को मेरा प्यार और संवेदनाएं.

प्रियंका गांधी ने कहा कि अहमद पटेल न सिर्फ बुद्धिमान और अनुभवी साथी थे. जिनके पास हमेशा सलाह और सहयोगी के लिए जाती थी, बल्कि वो एक मित्र के भी समान थे, जो हमलोगों के साथ विश्वसनीय साथी के तौर अपर खड़े रहे. उनका निधन एक गहरा शून्य छोड़ गया है. उनकी आत्मा को शांति मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here