तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव से वहां का सियासी पारा चढ़ने लगा है. आज गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के दौरे पर चेन्नई पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि वो आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की तैयारी का जाएजा लेने गए हैं. उनके चेन्नई दौरे पर पहुंचते ही बीजेपी के लिए बड़ी खबर सामने आ गई.

तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने आज बड़ा एलान करते हुए कहा कि एआईएडीएमके आगामी विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ेगी. अमित शाह के दौरे पर आयोजित कार्यक्रम में पन्नीरसेल्वम ने कहा कि ऑल इंडिया द्रविड़ मुन्नेत्र कझगम और भारतीय जनता पार्टी का साथ आगामी विधानसभा चुनाव में भी बना रहेगा.

बता दें कि तमिलनाडु में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. कुछ जानकार ये अनुमान लगा रहे थे कि इस बार एआईएडीएमके और बीजेपी अलग अलग चुनाव लड़ सकते हैं मगर आज इन अटकलों पर पूरी तरह से विराम लग गया.

बीजेपी और एआईएडीएमके के बीच वेत्रीवल यात्रा निकालने को लेकर विवार हो चुका है. बीजेपी के लोग यात्रा निकालने के पक्ष में थे मगर राज्य सरकार ने कोरोना का हवाला देते हुए इस यात्रा पर रोक लगा दी थी. हालांकि बीजेपी कार्यकर्ता 6 नवंबर से इस यात्रा को जारी रखे हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here