कृषि कानूनों को लेकर आज कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें दो करोड़ हस्ताक्षर वाला ज्ञापन देकर हाल में लागू किए गए तीनों कानून रद्द करने की मांग की. राहुल गांधी ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोला तो बचाव में तमाम बीजेपी नेताओं ने उन्हें नसीहत दे डाली.

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अभी बिहार में चुनाव लड़ा, उपचुनाव लड़ा और सब जगह उनकी हालत खस्ता हो गई. वो 2 करोड़ हस्ताक्षर फर्जी हैं, जब मतदान होते हैं तो उन्हें 2 करोड़ वोट नहीं आ पाते हैं वो किसानों के हस्ताक्षर कहां से लेकर आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ये तथाकथित हस्ताक्षर बनवाने, उसको लेकर जाकर कहीं पर नुमाइश करने से देश को आत्मनिर्भर बनाने और किसानों की सुख-समृद्धि के लिए जो काम किए जा रहे हैं उस पर इसका कोई प्रतिकूल असर नहीं होता है.

Image credit: @congress

भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मैंने एक बार भी नहीं सुना कि कांग्रेस के कार्यकर्ता किसानों से मिले और दो करोड़ किसानों से मिल लिये, हस्ताक्षर ले आए? कांग्रेस का पिछले दिनों दो लाख लोगों से भी संपर्क नहीं हुआ है, फिर भी दो करोड़ का आंकड़ा दे दिया.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि किसानों के लिए PM साल में 6,000 रु. भेजते हैं और पूरा पैसा किसानों के खाते में जाता है. अब तक PM किसान निधि से 1 लाख करोड़ रु. से अधिक भेजे गए हैं. अगर कांग्रेस होती तो 15,000 करोड़ रु. किसानों के खाते में और 85,000 करोड़ रु. कांग्रेस के दलालों के खाते में जाता.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here