कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच गतिरोध लगातार जारी है. लगभग एक महीने से किसान दिल्ली से सटी सीमाओं पर डटे हुए हैं और सरकार से ये कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं. सरकार का कहना है कि ये कानून किसानों के हित में है और इसे वापस नहीं लिया जाएगा.

पतंजलि योग पीठ के मुखिया और योग गुरू बाबा रामदेव ने आज किसान आंदोलन और एमएसपी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार और किसानों को मिलकर बीच का रास्ता निकालना चाहिए और आंदोलन को खत्म करना चाहिए.

गुरूवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पतंजलि स्टोर का उद्घाटन पहुंचे बाबा रामदेव ने कहा कि कुछ बातें किसानों को और कुछ बात सरकार को मान लेनी चाहिए, किसान आंदोलन को और ज्यादा नहीं खिंचना चाहिए. किसान और सरकार को मिल बैठकर बीच का रास्ता निकालना चाहिए.

Image credit- socila media

बाबा रामदेव ने कहा कि अन्नदाता का नुकसान नहीं होना चाहिए और सरकार जो किसानों के हित के लिए करना चाह रही है वो भी हो जाए. उन्होंने कहा कि किसानों को आगामी दिनों में अन्य फसलों की तैयारी करनी है, इस आंदोलन से किसानों के सामने फसलों की तैयारी में दिक्कत आएगी.

रामदेव ने कहा कि सरकार किसानों के हित में काम करना चाहती है और उम्मीद है कि सरकार अच्छे कदम उठाएगी. सरकार और किसानों के बीच चल रही इस तनातनी से देश का नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि ये गतिरोध जल्द खत्म होगा, सरकार ने कभी भी एमएसपी को खत्म करने के लिए नहीं कहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here