कोरोना वायरस के संक्रमण और उसे रोकने के उपायों को लेकर एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है. कोरोना की दूसरी लहर के लिए कांग्रेस पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहरा रही है तो भाजपा नेता कांग्रेस पर घटिया राजनीति करने का इल्जाम लगा रहे हैं.

शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस कर मोदी सरकार पर निशाना साधा तो भाजपा ने भी उसी अंदाज में पलटवार किया.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि आज राहुल गांधी का बयान देखकर एक बात पक्की हो गई कि टूलकिट आपके ही द्वारा निर्मित है. जिस तरह की भाषा, तर्क और लोगों में डर फैलाने की आपने कोशिश की वो उसी रणनीति का हिस्सा है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश की जनता के साथ कोविड का सामना कर रहे हैं तब राहुल गांधी ऐसे प्रयासों के लिए नौटंकी शब्द का उपयोग करते हैं, ये देश और जनता का अपमान है. हम उनकी नौटंकी ऐसे शब्द का इस्तेमाल नहीं करेंगे क्योंकि उनकी नौटंकी जनता ने कब की बंद कर दी है.

भाजपा नेता ने कहा कि भारत का वैक्सीनेशन 2021 में ही दिसंबर के पहले पूरा होगा. राहुल जी अगर वैक्सीन की चिंता करते तो अपने कांग्रेस शासित राज्यों पर ध्यान दो, वहां वैक्सीनेशन में गड़बड़ हो रही है. उनको 1 मई से 18-45 वर्ष के लोगों के लिए जो कोटा दिया गया है, वो तो ले नहीं रहे हैं.

जावड़ेकर ने कहा कि अगर आपको वैक्सीन का महत्त्व आज समझ आ रहा है तो जब कोवैक्सीन आयी थी तब उसपर आपने प्रश्नचिन्ह क्यों लगाया था. लोगों के मन में भ्रम ना उत्पन्न करें. प्रधानमंत्री जी ने खुद कोवैक्सीन ली तब भी आपकी नौटंकी बंद नहीं हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here