अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा से ज्यादा इन्टरव्यू से डर लगता है. इन्टरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों को लेकर चिंता रहती है. इन्टरव्यू पैनल अभ्यर्थी के मानसिक क्षमता और सामान्य ज्ञान को परखने के लिए कई तरह के सवाल पूछते हैं. कुछ ऐसे ही सरल लेकिन घुमा देने वाले सवाल हम आपके सामने रख रहे हैं.

सवाल: किस देश में राष्ट्रपति का कार्यकाल सिर्फ एक साल का होता है?
जवाब: स्वीटजरलैंड दुनिया का इकलौता ऐसा देश है, जहां राष्ट्रपति का कार्यकाल सिर्फ एक साल का होता है. यही नहीं उसे दोबारा चुनावी मैदान में उतरने की अनुमति भी नहीं दी जाती है.

सवाल: किस देश को मोतियों का द्वीप कहा जाता है?
जवाब: बहरीन देश को मोतियों का द्वीप कहते हैं.

सवाल: कौन सा जीव है जो जीभ से नहीं अपने पैरों से स्वाद लेता है?
जवाब: तितली.

सवाल: वह कौन सा जानवर है जो एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं जागता?
जवाब: चींटी एक बार सो जाए तो दोबारा नहीं जागती है.

सवाल: किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है.
जवाब: हिप्पो.

सवाल: शरीर का कौन सा हिस्सा है, जिसमें खून नहीं पाया जाता है?
जवाब: कॉर्निया.

सवाल: कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है?
जवाब: कैनो क्रिस्टल नदी, जो कोलंबिया में बहती है.

सवाल: शरीर का सबसे मजबूत अंग क्या कौन सा होता है?
जवाब: शरीर को सबसे मजबूत अंग जुबान होती है. जिससे निकली बात इंसान कों पुरस्कार और सजा दोनों दिला सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here