कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. दिल्ली के विभाग भवन में किसान नेताओं और सरकार के बीच पांचवे दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही. इससे पहले किसानो संगठनों ने आठ दिसंबर को देशव्यापी बंद का ऐलान किया था. भारत बंद का समर्थन अब कांग्रेस पार्टी की ओर से भी मिला है.

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता पवन खेर ने कहा कि कांग्रेस ने आठ दिसंबर को भारत बंद का समर्थन देने का फैसला किया है. हम अपने पार्टी कार्यालयों पर बंद को लेकर प्रदर्शन करेंगे. यह किसानों को राहुल गाँधी के समर्थन को मजबूत करने वाला कदम होगा. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रदर्शन सफल हो.

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीनों कृषि कानूनों को लेकर किसानों के दिल्ली चलो मार्च का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार को किसानों की मांगें माननी होंगी और काले कानून को वापस लेना होगा. कहा कि प्रधानमंत्री को याद रखना चाहिए था कि जब जब अहंकार सच्चाई से टकराता है, पराजित होता है. सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे किसानों को दुनिया की कोई सरकार नहीं रोक सकती.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here