भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और मशहूर सिंगर गुरु रंधावा को मुंबई स्थित ड्रैगन क्लब में हुई एक रेड के दौरान हिरासत में लिया गया. हालांकि कुछ ही समय में उन्हें छोड़ दिया गया. पुलिस के विश्वसनीय सूत्रों ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है. सुरेश रैना की ओर से भी एक बयान सामने आया है.

सुरेश रैना की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि वे एक शूटिंग के सिलसिले में मुंबई में थे. इसके बाद उन्हें दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़नी थी.

बयान में कहा गया कि सुरेश मुंबई में एक शूटिंग के सिलसिले में थे, जो देर रात तक चला. एक दोस्त की दावत के बाद वे थोड़े समय के लिए डिनर पर गए थे. इसके बाद उन्हें दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़नी थी. उन्हें स्थानीय टाइमिंग और प्रोटोकॉल की जानकारी नहीं थी. जैसे ही उन्हें इसके बारे में बताया गया, उन्होंने फ़ौरन इसका पालन किया. इसे दुर्भाग्यपूर्ण और गैरइरादतन हुई घटना पर अफ़सोस है. वे हमेशा नियमों का पालन करते हैं और इसके लिए सम्मान रखते हैं. भविष्य में भी वे ऐसा करते रहेंगे.

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने क्लब पर रात तीन बजे रेड मारी और होटल स्टाफ समेत 34 लोगों पर कार्रवाई की गयी. 34 में से 19 लोग दिल्ली और पंजाब के थे, जबकि बाकी दक्षिण मुंबई से. सभी को नोटिस  देकर रिहा कर दिया गया.

इन लोगों पर कोविड नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है और इनपर महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही है. मुंबई के बाहर के लोग सुबह 7 बजे की फ्लाइट लेकर दिल्ली लौट गए. जिनपर कार्रवाई की गयी उनमें क्रिकेटर सुरेश रैना, गायक गुरु रंधावा और सुजैन रोशन खान का नाम है. बताया जा रहा है जिस क्लब पर रेड हुई वह बादशाह का है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here