भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है. धोनी अब खेती में भी हाथ आजमा रहे हैं. बाजारों में धोनी के खेतों की सब्जियां काफी बिक रही हैं. इन सब्जियों की चर्चा रांची से निकलकर अन्य राज्यों में भी हो रही है.

धोनी ने अपने 43 एकड़ के फार्म हाउस में 3 एकड़ से ज्यादा में सिर्फ टमाटर की खेती की है. खेत में पौधों पर टमाटर पकने के बाद धोनी के फ़ार्म हाउस से इसे बाजारों में भेजा जा रहा है. टीओ 1156 किस्म का यह टमाटर बाजार में 40 रूपये प्रति किलो में बेचा जा रहा है.

धोनी का फार्म हाउस रांची के सैंबा में है. यहीं टमाटर के अलावा दूसरी सब्जियां उगाई जा रही हैं. टमाटर बाजार में आ गया है. जानकारों के मुताबिक धोनी के फार्म हाउस में लगने वाले टमाटर ख़ास किस्म के हैं.

बाजार में इन टमाटरों को लेकर अच्छा रिसपांस मिल रहा है. धोनी चाहते हैं कि उनके साथ जो एक पूरी टीम खेती कार्यों में जुड़ी है, फार्म हाउस से बेची जा रही सब्जियां उनकी आमदनी का जरिया बनें.

धोनी ने अपने फार्म हाउस में टमाटर के अलावा बड़े पैमाने पर गोभी और मटर की भी खेती की है. धोनी मटर को बेहद पसंद करते हैं. उनके एग्रीकल्चर कंसल्टेंट रोशन कुमार बताते हैं कि धोनी ने कहा है कि जब भी वह फार्म हाउस आएंगे तो यहां की मात्र खेत में बैठकर खुद खाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here