नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. सरकार और किसान संगठनों के बीच बातचीत हुई लेकिन बात बनी नहीं. किसान लगातार कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. जबकि सरकार किसानों से वार्ता कर संसोधन करने पर जोर दे रही है.

पांच दौर की वार्ता, गृह मंत्री के साथ मुलाकात, लिखित प्रस्ताव पर किसान नहीं माने, जिसके बाद गुरुवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंग तोमर ने फिर से विस्तार से सरकार का रुख स्पष्ट किया.

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर कास अपील की. उन्होंने कृषि मंत्री द्वारा किसान आंदोलन पर की गयी प्रेस कांफ्रेंस का जिक्र किया और लोगों से उन्हें सुनने के लिए अपील की.

पीएम मोदी ने का कि मंत्रिमंडल के मेरे दो सहयोगी नरेंद्र सिंह तोमर जी और पियूष गोयल जी ने नए कृषि कानूनों और किसानों की मांगों को लेकर विस्तार से बात की है. इसे जरुर सुनें.

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि सरकार कोई इगो नहीं रख रही है. हम खुले मन से बातचीत कर रहे हैं. कृषि कानूनों के बारे में कहा कि तीनों कृषि कानून किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए हैं. तय समय में भुगतान की व्यवस्था की गयी है. किसानों की जमीन सुरक्षित रखने का ध्यान रखा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here