Image credit: ANI

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने और जिला विकास परिषद के चुनाव होने के बाद आज यूरोप और अफ्रीका के प्रतिनिधियों का एक दल आज से दो दिवसीय दौरे पर घाटी पहुंच गया है. विदेशी प्रतिनिधियों के दल का वहां पर पारंपरिक तौर पर स्वागत किया गया.

जम्मू कश्मीर के अधिकारियों ने बताया कि ये प्रतिनिधि मंडल 5 अगस्त 2019 को धारा 370 की समाप्ति और राज्य को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिलने के बाद प्रशासन द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जानकारी लेगा. इसके अलावा डीडीसी के नव निर्वाचित सदस्यों, कुछ प्रमुख नागरिकों और प्रशासनिक सचिवों के साथ बैठकें करेंगे.

विदेशी प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को जम्मू में उपराज्यपाल से भी मुलाकात करेगा. विदेशियों के दौरे पर पहले जम्मू कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है. प्रमुख स्थलों के आसपास सुरक्षा बलों की अतिरिक्ति तैनाती कर दी गई है.

Image credit: ANI

अधिकारियों ने बताया कि इन प्रतिनिधियों को प्रजेंटेशन के जरिए ये दिखाया जाएगा कि किस तरह पंचायतों को वित्तीय अधिकार देकर उन्हें सशक्त बनाया जाएगा. इसके अलावा कानून व्यवस्था से जुड़ी स्थितियों के बारे में भी उन्हें जानकारी दी जाएगी.

बता दें कि इससे पहले भी पिछले साल अमेरिका सहित 17 देशों के प्रतिनिधि मंडल ने जम्मू कश्मीर का दौरा कर हालात का जाएजा लिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here