मौसम फिर करवट ले रहा है. पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर भारत के मौसम पर अपना असर दिखाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे रहा है. भारत के उत्तरी हिस्से में बार-बार बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के अन्य हिस्सों के मौसम में इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है.

उत्तर भारत से लेकर दक्षिण और मध्य भारत के कई हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान है. जिसके चलते उत्तराखंड में बारिश और बर्फ़बारी हो सकती है. उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ़बारी के साथ बारिश को लेकर प्रशासन भी सतर्क है.

हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू कश्मीर तक बर्फ़बारी और हल्की से मध्य बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. हिमालयी क्षेत्रों में रुक रूककर बर्फ़बारी हो रही है. मौसम विभाग अनुसार उत्तराखंड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर के अलावा 15 फरवरी के बाद मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखण्ड, महाराष्ट्र, तेलंगाना और तमिलनाडु में बेमौसम बारिश होने की संभावना है. इन सभी राज्यों में 16 से 20 फरवरी के बीच गरज के साथ बारिश होने क आसार हैं.

साथ ही 17 और 18 फरवरी को विदर्भ और छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि भी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में 15 और 16 फरवरी को घने से लेकर अत्यधिक घना कोहरा छाया रह सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here