सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है. 14 दिसंबर को सोने की कीमत 48,371 रूपये प्रति 10 ग्राम रही. इससे पहले के सत्र में सोना 48,831 रूपये प्रति ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. चांदी भी 629 रूपये गिरकर 62,469 रूपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गयी.

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 102 रूपये की गिरावट के साथ 48,594 रूपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पहले सत्र में सोना 48,696 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जींस विश्लेषक तपन पटेल का कहना है कि मिले जुले वैश्विक संकेतों के बीच सोने की कीमतों में एक सीमित दायरे में कारोबार हुआ जहां निवेशकों को अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज का इंतजार है.

7 अगस्त 2020 के दिन सोने-चांदी ने रिकॉर्ड बनाय था. इस दिन कीमतें ऑल टाइम हाई पर पहुंची थी. 7 अगस्त को सोने ने 56,200 रूपये प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई स्तर छुआ था, जबकि चांदी ने 77 840 रूपये प्रति किलो का स्तर छुआ था. सोना अब करीब 7500 रूपये प्रति ग्राम गिरा है, जबकि चांदी करीब 15,000 रूपये प्रति किलो गिर चुकी है.

कोरोना महामारी के लिए वैक्सीन के मोर्चे पर सकारात्मक ख़बरों से सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है. जानकारों का कहना है कि ग्लोबल इकॉनमी में सुधार और अमेरिका-चीन के बीच तनाव कम होने से निवेशक सोने को छोड़कर शेयर बाजार का रुख कर रहे हैं. इस कारण निकट भविष्य में सोने की कीम्त्रों में भारी उछाल की संभावना नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here