ये साल समाप्त होने पर है. नए साल के जश्न की तैयारियां चल रही हैं. ठंड भी अपनी चरमसीमा पर है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से सर्दी को लेकर लोगों को एक खास सलाह दी गयी है. साथ ही उत्तर भारत में तेज शीत लहर चलने के संकेत दिए हैं.

आईएमडी ने एक एडवाइजरी जारी की है और बताया है कि साल के अंत में पार्टियों में शराब पीना एक अच्छा विचार नहीं है. गंभीर ठंड का सामना करने के लिए अपनी त्वचा को माइस्चराइज करें.

आईएमडी ने कहा कि शराब न पीएं, ये आपके शरीर के तापमान को कम कर सकती है, घर के अंदर रहिए. विटामिन सी का भरपूर सेवन करिए, फल खाइए. गंभीर ठंड की स्थिति का सामना करने के लिए अपनी त्वचा को माइस्चराइज करें.

मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 29 दिसंबर से गंभीर शीत लहर चलने वाली है. आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि हिमालय की ऊपरी पहुंच को प्रभावित करने वाले एक ताजा पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से रविवार और सोमवार को पारा थोड़ा बढ़ जाएगा, लेकिन राहत ज्यादा लंबे समय के लिए नहीं होगी.

पश्चिमी विक्षोभ के हटने पर उतर-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम में निचले स्तर की हवाओं में ठंडी और शुष्कता के परिणामस्वरूप मजबूती के प्रभाव के कारण 29 दिसंबर के बाद पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में फिर गंभीर शीत लहर की स्थिति हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here