कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए एक बार फिर से कमर कस ली है. इसकी शुरूआत 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान से होगी. देश की खराब अर्थव्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की बदहाली, महिला सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों को उठाकर मोदी सरकार को घेरने के लिए भारत बचाओं के नारे के साथ कांग्रेस पार्टी की ओर से 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक विशाल रैली को आयोजन किया गया है.

रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस नेता समाज के हर वर्ग से संपर्क साधने में जुट गए हैं. कांग्रेस का दावा है कि भारत बचाव रैली में देशभर से लाखों की संख्या में बेरोजगार नौजवान, किसान, मजदूर और आम लोग इकठ्ठा होंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी इस रैली को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुट गई हैं.

प्रियंका कुछ दिन लखनऊ में बिताएंगी और खुद इस रैली को सफल बनाने के लिए प्रचार करेंगी. साथ ही वो पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगी. रैली में आकर्षक नारों के साथ साथ सोशल मीडिया पर प्रचार की कमान भी वो संभालेंगी.

प्रदेश के हर जिले से लोगों को ले जाने के लिए बसों और ट्रेनों में बोगियों को बुक कराने का काम भी जोर पकड़ने लगा है. इस रैली के जरिए कांग्रेस अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here