देश में हर साल बड़ी संख्या में अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं. अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा से ज्यादा इन्टरव्यू से डर लगता है. इन्टरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों को लेकर चिंता रहती है. इन्टरव्यू पैनल अभ्यर्थी के मानसिक क्षमता और सामान्य ज्ञान को परखने के लिए कई तरह के सवाल पूछते हैं. कुछ ऐसे ही सरल लेकिन घुमा देने वाले सवाल हम आपके सामने रख रहे हैं.

सवाल: QR code का फुल फॉर्म क्या होता है?
जवाब: Quick Response Code

सवाल: असम और अरुणाचल प्रदेश में कौन बड़ा है?
जवाब: जनसंख्या के हिसाब से असम और क्षेत्रफल के हिसाब से अरुणाचल प्रदेश बड़ा है.

सवाल: बिहार का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
जवाब: जनसंख्या के हिसाब से मधुबनी जिला बिहार का सबसे बड़ा जिला है.

सवाल: सड़क पर पीली पट्टी का क्या मतलब होता है?
जवाब: नेशनल हाइवे.

सवाल: ऐसा पक्षी जो उलटा उड़ सकता है?
जवाब: हमिंग वर्ड.

सवाल: कार का अविष्कार किसने किया था?
जवाब: निकोलस जोसफ कगनोट ने कार का अविष्कार किया था.

सवाल: भारतीय रेलवे की स्थापना कब हुई थी.
जवाब: 16 अप्रैल 1853 में हुई.

सवाल: कौन सा जानवर भूखे होने पर कंकड़, पत्थर भी खा सकता है?
जवाब: शुतुरमुर्ग

सवाल: गुलाब, गेंदे और कमल में क्या समानता है?
जवाब: तीनों ही फूल हैं.

सवाल: कौन सा फल है जो बाजार में नहीं मिलता?
जवाब: मेहनत का फल.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here