देश में हर साल बड़ी संख्या में अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं. अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा से ज्यादा इन्टरव्यू से डर लगता है. इन्टरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों को लेकर चिंता रहती है. इन्टरव्यू पैनल अभ्यर्थी के मानसिक क्षमता और सामान्य ज्ञान को परखने के लिए कई तरह के सवाल पूछते हैं. आज देश से जुड़े कुछ सवाल हम आपके सामने रख रहे हैं.

सवाल: भारत के प्रधानमंत्री के औहेदे को क्या माना जाता है?
जवाब: कार्यकारी प्रमुख.

सवाल: सम्राट अशोक किसका उत्तराधिकारी था?
जवाब: बिंदुसार.

सवाल: महाराणा प्रताप बुलबुल किसे कहते थे?
जवाब: अपने घोड़े को.

सवाल: संसद में कौन से 2 हाउसेस है?
जवाब: लोकसभा और राज्यसभा.

सवाल: भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?
जवाब: गोवा.

सवाल: भारत में ब्लू सिटी के नाम से किस शहर को जाना जाता है?
जवाब: जोधपुर. यह शहर करीब 558 साल पहले बसाया गया था. यह अपने रंग की वजह से जाना जाता है. कहा जाता है कि 1459 में राव जोधा ने जोधपुर शहर की खोज की थी. जोधा, राठौड़ समाज के मुखिया और जोधपुर के 15वें राजा थे.

उनके नाम से ही इस शहर का नाम जोधपुर पड़ा. इससे पहले इस शहर का नाम मारवाड़ था. यह शहर रेगिस्तान के बीचोबीच है. यहां के सभी घर नीले रंग के दिखते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मी से बचने के लिए यहां के सभी घरों में नीला रंग लगाया गया है. इसलिए इस शहर को नीला शहर यानि ब्लू सिटी कहा जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here