राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक राज कुंद्रा अश्लील वीडियो का रैकेट चला रहे थे. कंटेंट बनाकर एक मोबाइल ऐप और साइट्स के द्वारा लोगों को परोसा जा रहा था. 19 जुलाई रात 9 बजे राज कुंद्रा को पूछताछ के लिए मुंबई के भायखला स्थित क्राइम ब्रांच दफ्तर बुलाया गया. जहां 2 घंटे कड़ी पूछताछ के बाद रात 11 बजे के करीब क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस का कहना है कि राज मुंबई में फिल्मों में काम की तलाश में आने वाली लड़कियों को बड़े प्रोजेक्ट्स में काम दिलाने का झांसा देकर ऐसा कंटेंट बनवाते थे.

पुलिस ने इस मामले में फरवरी 2021 में रैकेट का खुलासा किया था. मुंबई पुलिस के मुताबिक इसके बाद पुलिस अलग-अलग ठिकानों पर छापे मार रही थी. पुलिस के शिकंजे में चार लोग आए. इनसे पूछताछ की गयी तो पुलिस के मुताबिक राज कुंद्रा का नाम सामने आया. जिस आधार पर राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई है.

गरीबी में बीता राज कुंद्रा का बचपन 

राज कुंद्रा के पिता कृष्ण कुंद्रा अपने पिता के कहने पर रोजी-रोटी कमाने लुधियाना से लन्दन गए थे. ना ज्यादा पढ़े-लिखे थे, ना धंधा शुरू करने के लिए जेब में पैसे थे. ऐसे में रुई की फैक्ट्री में मजदूरी का काम किया. कुछ महीने वहां काम करने के बाद बस कंडक्टर की नौकरी मिल गयी.

उनकी पत्नी उषा रानी खर्च में हाथ बंटाने के लिए चश्मे की दुकान में काम करने लगीं. मां-बाप को मेहनत करते देख राज भी जल्द ही पैसे की कीमत समझ गए. बाल कृष्ण कुंद्रा ने बाद में पैसे जोड़कर एक किराने की दुकान खोल ली. जिसके मुनाफे से उन्होंने एक पोस्ट ऑफिस खरीदा. इसी तरह वे धंधे को बदलते गए और एक मिडिल क्लास बिजनेसमैन बनकर उभरे.

जब राज 18 साल के हुए तो उनके पिता ने कहा या तो वे उनके रेस्तरां को संभालें. या वो उन्हें 6 महीने में कुछ करके दिखाएं. ऐसे में वे 2000 यूरो लेकर दुबई चले गए. जहां वे हीरों के व्यपारियों से मिले. लेकिन डील नहीं बन सकी. इस बीच किसी काम से राज को नेपाल जाना पड़ा. वहां घूमते हुए राज को पश्मीना शाल नजर आए. वहां ये शाल बेहद कम कीमत में बिक रही थीं. लेकिन राज को पता था इन शालों की कीमत काफी ज्यादा है. राज ने तकरीबन 100 से ऊपर शाल खरीद लिए और लन्दन वापस आ गए. जब इंग्लैण्ड के बड़े-बड़े क्लाथिंग ब्रांड्स के के पास गए तो ब्रांड्स को पश्मीना शाल काफी पसंद आया और देखते ही देखते पश्मीना शाल इंग्लैण्ड में फैशन ट्रेंड बन गया.

कुंद्रा का टर्नओवर उस साल 20 मिलियन यूरोज को छू गया. सिर्फ शाल बेचकर. लेकिन बाद में डुप्लीकेट कॉपी मार्केट में आ गयी. जिसके बाद उनका बिजनेस डूब गया. कुंद्रा ने इस व्यापार को फिर छोड़ दिया और वापस दुबई जाकर हीरे का काम करने लगे.

शिल्पा से मुलाकात 

साल 2007 में इंग्लैण्ड में शो बिग ब्रदर में शिल्पा शेट्टी ने शिरकत की थी और इसे जीता भी था. जिसके बाद शिल्पा इंग्लैण्ड में काफी लोकप्रिय हो गयी थीं. राज कुंद्रा के घर भी ये शो देखा जाता था. शिल्पा के यूके के बिजनेस मैनेजर राज के दोस्त थे. शिल्पा शेट्टी के बिग ब्रदर जीतने के बाद उन्हें यूके फिल्मों के ऑफर आ रहे थे.

इस सिलसिले में शिल्पा के मैनेजर ने राज को फोन लगाया. राज ने उनसे कहा कि शिल्पा अभी लोकप्रिय हैं, लेकिन जब तक फिल्म बनकर रिलीज होगी, उनकी इंग्लैण्ड में लोकप्रियता घट चुकी होगी. इसलिए अच्छा ये है कि उनके नाम से परफ्यूम ब्रांड लांच किया जाए. कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी के नाम से परफ्यूम ब्रांड लांच करने का ऑफर भी दिया.

जब मैनेजर ने ऑफर की जानकारी शिल्पा की मां को दी तो उन्होंने राज को बताया कि उनके पास ऐसा ऑफर पहले ही आ चुका है. जिसके बाद राज ने उन्हें डबल पेमेंट का ऑफर दिया. राज ने एक इन्टरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें पता था कि ये घाटे की डील थी. लेकिन, वो शिल्पा के साथ वक्त बिताना चाहते थे. इसलिए उन्होंने एक तरीके से दोगुने पैसे देकर वक्त खरीद लिया था.

राज बताते हैं कि उन्हें पहली नजर में ही शिल्पा से प्यार हो गया था. हालांकि शिल्पा के नाम से लांच हुआ परफ्यूम खूब बिका. इंग्लैण्ड में परफ्यूम मार्केट में नंबर एक पर रहा. राज बताया कि दोगुने पैसे देकर की गयी डील मेरे लिए फायदे की रही. एक तो परफ्यूम खूब बिका. दूसरा शिल्पा और मेरी शादी हो गयी यानि पैसा लौटकर मेरे पास ही आ गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here