IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

जनरल नॉलेज ज्ञान का ऐसा सागर है. जिसे जितना भी पढ़ो कम ही लगता है. इस दौरान मिलने वाली कई रोचक जानकारियों के बारे में जानकर हैरानी भी होती है. इस दौर में होने वाली  प्रतियोगी परीक्षाओं में यह रोचक जानकारियां काफी मदद करती हैं. इन्टरव्यू के दौरान किसी भी तरह के सवाल किए जा सकते हैं. ऐसे में इस तरह के सवालों के जवाब मालूम होना आपके लिए अहम हो जाता है.

सवालः BUXWAHA FOREST अभियान क्यों शुरु किया गया है?
जवाबः ये अभियान मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में लगभग 2.15 लाख पेड़ों की कटाई के खिलाफ है, इस क्षेत्र में स्थानीय लोगों द्वारा हीरा खनन प्रक्रिया के खिलाफ आवाज उठाई गई है.

सवालः किस राज्य में लोकटाक झील स्थित है?
जवाबः मणिपुर

सवालःभारत की राजकोषीय नीति कौन तय करता है?
जवाबः वित्त मंत्रालय

सवालः पहियों के साथ सूर्य देवता के रथ के रुप में कौन सा मंदिर बनाया गया है?
जवाबः कोणार्क का सूर्य मंदिर

सवालः वो कौन सा कार्य है जो सिर्फ रात में किया जाता है?
जवाबः डिनर

सवालः LAC पर तैनात करने के लिए भारत को किस इजरायली ड्रोन को लीज पर दिया जा रहा है?
जवाबः भारतीय सशस्त्र बहल जल्द ही उन्नच इजरायली ड्रोन , HERON TP प्राप्त कर सकते है और उन्हें LAC पर तैनात कर सकते है.

सवालः जून के महीने का नाम किसके नाम पर रखा गया है ?
जवाबः जून महीने का नाम रोमन देवी जूनो के नाम पर रखा गया है.

सवालः सीबीआई किस मंत्रालय के तहत काम करती है?
जवाबःभारत का केंद्रीय जांच व्यूरो कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

सवालः FAO किसकी एजेंसी है?
जवाबः संयुक्त राष्ट्र का खाद्य और कृषि संगठन संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है जो भूखों को हराने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों का नेतृत्व करती है.

सवालः 8 को 8 बार कैसे लिखा जाए कि उत्तर 1000 आए?
जवाबः 888+88+8+8+8=1000

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here