हमारे देश के ज्यादातर युवाओं की इच्छा आईपीएस और आईएएस आफिसर बनने का होता है जिसके लिए उन्हें कठिन परिश्रम और लगन की जरुरत होती है, गौरतलब है कि यूपीएससी की परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है.

गौरतलब है कि सिविल सेवा सर्विसेज तीन चरणों में होती है जिसमें दो चरण लिखित और एक चरण साक्षात्कार का होता है. गौरतलब है कि इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो कैंडीडेट्स को कंफ्यूज कर देते हैं, इस दौरान ऐसे सवाल घुमाकर पूछे जाते हैं जो कि कैंडीडेट्स को उलझा देते हैं.

सवालः वो कौन सी चीज है जो पैदा तो समुदंर में होती है लेकिन वो घरों में रहती है.
जवाबः नमक, समुंदर में निकलता है लेकिन इसे हम घर में इस्तेमाल करते हैं.

सवालः विश्व की वो पहली महिला कौन है जो अंतरिक्ष में गई है?
जवाबः वेलेंटीना टेरेशकोवा

सवालः खाने की वो कौन सी चीज है जिसे हम खरीदते हैं खाने के लिए मगर खाते नहीं है?
जवाबः प्लेट

सवालः हमारे पास दो आंखे होती हैं लेकिन हम एक समय पर एक ही चीज क्यों देखते हैं?
जवाबः दिमाग के हिसाब से आंखे काम करती है और हम अपनी आंखों से नहीं बल्कि दिमाग से चीजों को देख पाते है. पहले दोनों आंखे एक ही चीज को टारगेट करती हैं फिर उसके बाद उस चीज की धुंधली तस्वीर बनती है जिसके बाद दिमाग उसे सही रुप में एक करके दिखाता है.

सवालः दिन में लगातार दो बार गायब होने वाले मंदिर का क्या नाम है?
जवाबः श्री स्तंभेश्वर महादेव मंदिर

सवालः वो कौन सी चीज है जिसे खाने से पहले तोड़ा जाता है.
जवाबः अंडा

सवालः उस देश का क्या नाम है जहां केवल 27 लोग रहते हैं?
जवाबः इस देश का नाम सीलैंड है. जो इंग्लैंड के सफोल समुद्र तट से करीब 10-12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां का पूरा क्षेत्रफल महज एक टेनिस कोर्ट के बराबर है जबकि इस देश की आबादी कुल 27 लोगों की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here