हमारे देश के ज्यादातर युवाओं की इच्छा आईपीएस और आईएएस आफिसर बनने का होता है जिसके लिए उन्हें कठिन परिश्रम और लगन की जरुरत होती है, गौरतलब है कि यूपीएससी की परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है.

सिविल सेवा सर्विसेज तीन चरणों में होती है जिसमें दो चरण लिखित और एक चरण साक्षात्कार का होता है. गौरतलब है कि इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो कैंडीडेट्स को कंफ्यूज कर देते हैं, इस दौरान ऐसे सवाल घुमाकर पूछे जाते हैं जो कि कैंडीडेट्स को उलझा देते हैं.

सवालः अकबर इतिहासकारों में किसने अकबर को इस्लाम का शत्रु कहा था?
जवाबः बदायूंनी ने अकबर को इस्लाम को शत्रु कहा था.

सवालः प्रसिद्ध बुर्ज खलीफा जिसे शीराजे हिंद कहा जाता था?
जवाबः जौनपुर को शीराजे हिंद कहा जाता था.

सवालः वो क्या चीज है जो साल में सिर्फ एक ही बार आता है और सप्ताह में दो बार?
जवाबः E ये अक्षर, साल को इंग्लिश में YEAR कहते हैं, और सप्ताह को WEEK, अब देखिये YEAR में अक्षर एक बार आता है और वीक में दो बार आता है.

सवालः मौजूदा प्रजातियों में नई प्रजातियां विकसित होने वाली प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?
जवाबः प्रजातीकरण कहा जाता है.

सवालः भारत में पाकिस्तान नाम की जगह कहां है?
जवाबः पंजाब में एक जगह है जिसका नाम पाकिस्तान है.

सवालः वो कौन सा पेड़ है जो अपने तने से 120000 लीटर तक पानी जमा कर सकता है?
जवाबः बाओबाब पेड़ जोकि अफ्रीका में पाया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here