IMAGE CREDIT-GETTY

देश में होने वाली सिविल सर्विस की परीक्षाओं में से एक ऐसी परीक्षा है जिसका सपना हर कोई देखता है और आज हम आपके लिए उसी परीक्षा के कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं. जिसको पढ़कर आपको साक्षात्कार के दौरान सहायता महसूस होगी.

देश में होने वाली यूपीएससी की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक है. ये परीक्षा तीन चरणों में संपन्न कराई जाती है, पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा, दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा और अंत में साक्षात्कार का अहम चरण होता है. इसमें भ्रामक और ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं ऐसे ही कुछ प्रश्न लेकर आज हम इस पोस्ट में लेकर आए हैं.

सवालः सबलसे पहले भारतीय डाक टिकट पर किसकी तस्वीर जारी की गई थी?
जवाबः महारानी विक्टोरिया

सवालः सम्राट बिंदुसार और महारानी धर्मा देवी का पुत्र कौन सा चक्रवर्ती राजा था?
जवाबः अशोक

सवालः भारत का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
जवाबः गुजरात

सवालः भारत में ही उत्पन्न होने वाली सबसे लंबी नदी कौन सी है?
जवाबः गंगा

सवालः विश्व में उत्पादित कुल कोयला का कितना प्रतिशत हिस्सा बिटुमिनस कोयला को होता है?
जवाबः 80 प्रतिशत

सवालः ईसवी और ईसा पूर्व में क्या अंतर होता है?
जवाबः AD का मतलब ईसामसीह के जन्म के बाद की तारीख से है जबकि BC का मतलब ईसामसीह के जन्म से पहले का है.

सवालः अयोध्या विवाद की सुनवाई से कौन से जस्टिस संविधान पीठ से हट गए हैं?
जवाबः जस्टिस यूयू ललित

सवालः ऐसा कौन सा शब्द है जिसे हम लिख सकते हैं लेकिन पढ़ नहीं सकते?
जवाबः नहीं शब्द, (क्योंकि इसे हम पढ़ेंगे नहीं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here