तीन कृषि कानूनों के खिलाफ जींद में बुलाई गयी महापंचायत में मंच पर भीड़ इतनी अधिक हो गयी कि मंच टूट गया. मंच पर मौजूद किसान नेता राकेश टिकैत सहित सभी किसान नेता गिर पड़े. इसपर टिकैत ने कहा कि मंच भाग्यवानों के टूटते हैं. जींद के कंडेला गांव में आयोजित मंच पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का जोरदार स्वागत हुआ.

मंच पर भीड़ काफी अधिक हो गयी और क्षमता से अधिक लोगों के आने की वजह से यह गिर पड़ा. फिर सब कुछ ठीक कर जब दोबारा राकेश टिकैत मंच पर आए तो कहा कि मंच भाग्यवानों के टूटते हैं.

महापंचायत जींद के कंडेला गांव में आयोजित हुई, जिसमें कई खाप नेताओं ने भी भाग लिया. इसका आयोजन टेकराम कंडेला की अगुवाई में सर्व जातीय कंडेला खाप ने किया था. जींद महापंचायत में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने, एमएसपी पर कानून बनाने और किसानों के खिलाफ दर्ज केस लेने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया.

राकेश टिकैत ने मंच से कहा कि अभी तो हमने बिल वापसी की बात की है अगर गद्दी वापसी की बात की तब सरकार क्या करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि यह युवाओं की क्रांति का साल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here