राज्यसभा में गुरुवार को विपक्षी दलों ने तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के चल रहे विरोध प्रदर्शन के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा. आंदोलन से निटपने के तरीके पर सवाल उठाया. इस बीच राज्यसभा में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया में एक गजब जुगलबंदी देखने को मिली.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोदी सरकार का पक्ष रख कांग्रेस को घेरा, लेकिन जब दिग्विजय सिंह की बोलने की बारी आई तो उनकी बातें ऐसी थीं कि सदन ठहाकों से गूंजने लगा.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने सबसे पहले कहा सभापति महोदय! मैं आपके माध्यम से सिंधिया जी को बधाई देना चाहता हूं, जितने अच्छे ढंग से वे यूपीए सरकार में सरकार का पक्ष रखते थे उतने ही अच्छे ढंग से आज उन्होंने भाजपा का पक्ष रखा है. आपको बधाई हो, वाह जी महाराज वाह, वाह जी महाराज वाह!

दिग्विजय सिंह की इस बात पर मुस्कुराते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाथ जोड़ लिया और जब दिग्विजय सिंह की बात ख़त्म हुई तो सिंधिया ने कहा कि सब आपका ही आशीर्वाद है. इसके बाद राज्यसभा में ठहाके गूंजने लगे. इतना ही नहीं, खुद दिग्विजय सिंह भी मुस्कुराने अलगे.

सिंधिया की इस बात पर दिग्विजय सिंह ने कहा हमेशा रहेगा. आप जिस पार्टी में रहें, आगे भी जो हो, हमारा आशीर्वाद आपके साथ था, है और रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here