उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पहुंचे रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने किसान धरने को संबोधित करते हुए एक बड़ा बयान दिया है. जयंत चौधरी ने अपनी पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी नेता धरने में शामिल होगा. उसी को आगामी चुनावों में राजद की ओर से टिकट देने का काम किया जाएगा.

इसके साथ ही उन्होंने राम मंदिर निर्माण को इकट्टा किए जा रहे चंदे को लेकर तंज कसा. जयंत चौधरी ने कहा कि जो लोग राम के नाम पर वोट लेते हैं और चंदा इकट्ठा करते हैं जनता को इलेक्शन में उनको भी देखना है.

जयंत चौधरी ने इस दौरान आगामी 26 मार्च को होने वाली किसान की ट्रैक्टर रैली को लेकर रालोद कार्यकर्ताओं से किसानों के साथ शामिल होकर ट्रैक्टर मार्च निकालने की अपील की. गौरतलब है कि रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी बड़ौत में चल रहे धरने में शामिल हुए.

जहां उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर विरोध कर रहे किसानों को संबोधित किया. मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की बात माननी चाहिए और कुषि कानूनों को वापस लेना चाहिए. जयतं ने कहा कि इस बार के चुनाव में रालोद का टिकट उन्हीं लोगों को मिलेगा जो धरने में शामिल होंगे.

उन्होंने इस दौरान कहा कि एक रजिस्टर बनवा के रख लो और उसमें टिकट पाने वाले नेताओं के नाम लिखकर दे देना. जो धरने में आएं होंगे उन्हीं को चुनाव में टिकट दिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here