कहते हैं किस्मत कभी भी बदल सकती है. कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. जब किस्मत चमकती है तो हर कोई हैरान हो जाता है. कुछ इसी तरह केरल में एक लॉटरी विक्रेता की किस्मत चमकी है. लॉटरी की टिकट न बिकने से परेशान उसने खुद ही स्क्रैच कर लिया और रातों-रात ही वह करोड़पति बन गया.

यह मामला केरल का है. सरकार की क्रिसमस न्यू ईयर लॉटरी का नतीजा जैसे ही निकला शराफुद्दीन करोड़पति बन गए. वह एक टिकट विक्रेता हैं.

शराफुद्दीन के पास बची टिकटों में से एक का नंबर मिल गया और उन्हें 12 करोड़ की लॉटरी लग गयी. शराफुद्दीन ने कहा कि अब वो इस रकम से पहले अपना पूरा कर्ज चुकाएंगे. एक छोटा सा व्यापार शुरू करेंगे. एक घर बनाना चाहते हैं. शरफुद्दीन के परिवार में मां, दो भाई, पत्नी और एक बेटा परवेज है. उनका बेटा परवेज अभी 10वीं क्लास में पढ़ता है.

शराफुद्दीन पहले सऊदी अरब में काम करते थे. कुछ दिक्कतों के कारण उन्हें वहां से वापस आना पड़ा. जिसके बाद कोल्लम में उन्होंने अपनी दुकान खोली. लॉकडाउन के दौरान दुकान बंद रहने के कारण उनकी हालत ज्यादा ख़राब हो गयी. इसी कारण उन्होंने उसी दुकान में लॉटरी बेचने का कम शुरू कर दिया. लॉटरी टिकट तो नहीं बीके. इसके बाद एक टिकट उन्होंने खुदही स्क्रैच कर देखा जिसके बाद उनकी किस्मत खुल गयी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here