मध्य प्रदेश में जारी सियासी हलचल के बीच सोमवार से विधानसभा का सत्र प्रारंभ हुआ. सत्र की शुरुआत राज्यपाल लालजी टंडन के अभिभाषण से साथ हुई. हालांकि राज्यपाल लालजी टंडन ने अपना अभिभाषण पूरा नहीं किया और सदन से बाहर चले गए. इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित करदी.

वहीं आज फ्लोर टेस्ट भी नहीं हुआ. इससे पहले शनिवार को राज्यपाल ने कमलनाथ सरकार को विधानसभा सत्र के पहले ही दिन फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दिए थे.

अभिभाषण पूरा किए बिना ही सदन से निकल गए राज्यपाल 

राज्यपाल लालजी टंडन ने अपने भाषण की शुरुआत ही की थी. उन्हें एक मिनट ही हुआ था कि भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राज्यपाल ऐसी सरकार का अभिभाषण पढ़ रहे हैं जो अल्पमत में है. जिसके राज्यपाल ने विधायकों से अपील की कि वह नियमों का पालन करें और शांति से काम लें.

उन्होंने लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखने के लिए संवैधानिक परम्पराओं का पालन करने का आग्रह किया. जिसके बाद वह सदन से बाहर निकल गए. राज्यपाल के जाते ही सदन में नारेबाजी और हंगामा हुआ. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही व्यापक जनहित में 26 मार्च तक स्थगित करदी. वहीं कोरोना वायरस की वजह से कई विधायक मास्क लगाकर विधानसभा पहुंचे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here