अगर आपको एयरबस-320 जैसे शानदार विमान में अकेले सफ़र करने का मौका मिले तो शायद आप भी खुद को रजा महाराजाओं की तरह महसूस करेंगे. पंजाब के सरबत या भला ट्रस्ट के पेट्रेन और बिजनेसमैन डॉ. एसपी सिंह ओबराय ने ऐसा अनूठा सफ़र किया है. हिमाचल प्रदेश के रहने वाले 60 वर्षीय ओबराय ने 23 जून को एयर इंडिया के 248 सीटर विमान में दुबई तक का सफ़र अकेले करने का लुत्फ़ उठाया.

उनके अलावा विमान में सिर्फ क्रू स्टाफ ही मौजूद था. इस यात्रा के दौरान ओबराय खुद को महाराजा महसूस करते रहे. वे पंजाब में समाजसेवा करने वाले अग्रणी शख्सियतों में शामिल हैं.

वह दुबई में मुश्किल में फंसे भारतीयों की मदद के लिए जाने जाते हैं. ओबराय का दुबई में बिजनेस है. वहां की सरकार ने कोविड के कारण भारत से लोगों के आगमन पर रोक लगा रखी है. इस वजह से वह नागर विमानन मंत्री के हस्तक्षेप के बाद दुबई की यात्रा कर पाए. इससे पहले, 19 मई को एक अन्य भारतवंशी कारोबारी भावेश जावेरी को भी एमिरेट्स एयरलाइंस की 360 सीटों वाले विमान में मुंबई से दुबई तक अकेले यात्रा करने का मौका मिला था.

ओबराय ने बताया कि मैंने 23 जून की सुबह चार बजे अमृतसर से दुबई के लिए फ्लाइट ली. खुशकिस्मती से मैं उस फ्लाइट में अकेला यात्री था. पूरी यात्रा के दौरान मुझे महाराजा होने का एहसास होता रहा. उन्होंने कहा कि मेरे साथ चालक दल के सभी सदस्यों ने अच्छा व्यवहार किया और मैंने खाली विमान की तस्वीर भी ली. मैंने चालक दल के सदस्यों और पायलटों के साथ तस्वीरें भी लीं.

आगे उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा कमी तो बोले सो निहाल और सत श्री अकाल जैसे नारों की खली जो पंजाब के लोग अक्सर विमान के उड़ान भरने और उतरने के वक्त लगाते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here