देश के कई राज्यों में जहां तेज बारिश हो रही है, तो वहीं दिल्ली और इसके आसपास के इलाके में लोगों को गर्मी से जूझना पड़ रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में अभी छह दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं. जबकि बिहार और झारखण्ड में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. उत्तर प्रदेश में भी मानसून सक्रीय नजर आ रहा है.

मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वांचल के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. ऐसे जिलों में येलो चेतावनी जारी की गयी है. मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में भी अगले 24 घंटे में गरज के साथ बारिश हो सकती है.

स्काईमेट वेदर के मुताबिक एक ट्रफ़ रेखा उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से झारखण्ड और उत्तरी ओडिशा होते हुए उतर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी छत्तीसगढ़ पर बना हुआ है. एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र ओडिशा के दक्षिणी तट और इससे सटे उत्तरी तटीय आन्ध्र प्रदेश पर बना हुआ है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में गरज के साथ बारिश हो सकती है.

स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान सिक्किम, असम के कुछ हिस्सों, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. उत्तर पूर्व के बाकी हिस्सों, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, बिहार के उत्तरी जिलों, पश्चिम बंगाल, विदर्भ के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, कर्नाटक, केरल, लक्ष्यद्वीप और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here