उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र के सियासी उलटफेर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी-एनसीपी पर निशा’ना साधा है. हालांकि महाराष्ट्र का सियासी ड्रामा फिलहाल थमता दिखाई दे नहीं रहा है. एनसीपी के विधायक दल के नेता अजित पवार ने भले ही समर्थन दिया हो मगर एनसीपी प्रमुख इस समर्थन के खिलाफ हैं.

महाराष्ट्र में बनी इस सरकार को लेकर अखिलेश यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘अब तो यही लगता है कि जिसका भी राज्यपाल होगा, उसकी ही सरकार बनेगी.’

बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार ऐसे वक्त बनाई जब एक दिन पहले ही शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात कही थी. सरकार गठन का फ़ॉर्मूला भी तय हो चुका था. लेकिन अजित पवार ने रातोंरात बीजेपी को समर्थन देकर सियासी भू’चाल ला दिया.

शनिवार सुबह देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने नि’शाना साधते हुए कहा कि इस घटना से 23 नवंबर देश के लोकतां’त्रिक इतिहास में का’ले अध्याय के तौर पर जुड़ गया.

सुरजेवाला ने कहा कि उन(अजित पवार) पर 72 हजार करोड़ रूपये के घो’टाले का आरोप लगाते हुए जे’ल भेजने की बात बीजेपी कह रही थी. फिर उन्हें साथ क्यों लिया?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here