कार मार्केट में हर वर्ष मारुति की गाड़ियों की धूम रहती है. मारुति सुज़ुकी की सेल किसी भी अन्य कम्पनी के मुक़ाबले कहीं ज़्यादा अधिक रहती है. मारुति की सबसे सस्ती कार आल्टो लम्बे समय बाद एक बार फिर से देश में सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार बन गयी है. जनवरी 2023 कार सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक़ मारुति सुज़ुकी आल्टो और आल्टो के10 की बिक्री 73 फ़ीसदी की उछाल हुई है. जिसके चलते यह वैगनआर, बलेनो और स्विफ़्ट के साथ टाटा नेक्सान और हुंडई क्रेटा को पीछे छोड़ टॉप सेलिंग कार बन गयी है. मारुति आल्टो की एक्स शोरूम क़ीमत 3.54 लाख रुपए से शुरू होती है. आल्टो और आल्टो के10 की कुल 21,411 यूनिट पिछले महीने बिकी है, जो कि 73 फ़ीसदी सालाना बढ़ोतरी के साथ है. दूसरे नम्बर पर मारुति सुज़ुकी वैगनआर रही, जिसकी 20,466 यूनिट बीते जनवरी में बिकी है.

तीसरी बेस्ट सेलिंग कार मारुति सुज़ुकी स्विफ़्ट रही, जिसकी 16440 यूनिट बीते जनवरी में बिकी है. पिछले कुछ महीनों से टॉप सेलिंग कार के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाली प्रीमियम हैचबैक मरूरती सुज़ुकी बलेनो पिछले महीने चौथे नम्बर पर खिसक गयी.
जनवरी 2023 में बलेनो की कुल 19,108 यूनिट बिकी, जो कि 141 फ़ीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ है. टाटा नेक्सान पिछले महीने पाँच बेस्ट सेलिंग कार rhi और इसकी कुल 15,567 यूनिट बिकी है, जोकि 13 परसेंट की सालाना ग्रोथ के साथ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here