IMAGE CREDIT-GETTY

उत्तर प्रदेश की राजनीति से एक बड़ी खबर आ रही है जहां बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा समेत दो बसपा सांसद समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं. हालांकि ये खबर अभी सूत्रों तक ही सीमित है इसमें कितनी सच्चाई है ये जानने के लिए लगातार जानकारी जुटाई जा रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बसपा के कद्दावर नेता सतीश चंद्र मिश्रा और दो सांसद (गाजीपुर और जौनपुर) समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे. इन सांसदों में अफजाल अंसारी गाजीपुर से सांसद हैं जबकि श्याम सिंह यादव जौनपुर से सांसद है जो कि समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं अगर ऐसा होता है तो बसपा पूर्वांचल में कमजोर हो जाएगी.

गौरतलब है कि ब्राह्मण नेता के तौर पर जाने जाने वाले बसपा के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के बसपा छोड़ने से बसपा को सोशल इंजीनियरिंग को बड़ा झटका लगेगा. वहीं बसपा के कई बड़े नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है.

पिछले दो सालों में बसपा के संस्थापक सदस्यों की भूमिका में रहने वाले नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रामवीर उपाध्याय सरीखे नेताओं ने पार्टी को बाय-बाय कहकर बता दिया है कि बसपा अब यूपी में कनजोर हो चुकी है. इसके साथ ही वो अपने ही सिद्धांतों को भूलती जा रही है ऐसी बातें समय-समय पर नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच में से ही उठती रहती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here