केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. इस बीच हरियाणा के हिसार में खाप पंचायत ने कृषि कानूनों और तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ दूध के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. खाप पंचायत ने यह तय किया है कि एक मार्च से दूध 100 रूपये प्रति लीटर बेचा जाएगा.

हालांकि यह फैसला सिर्फ बाहर या डेयरी में बेचने वाले दूध पर लागू होगा. गांवों वालों को दूध पुरानी कीमत पर ही मिलेगा. दूध की कीमत बढ़ाने का फैसला हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद कस्बे की अनाज मंडी में सतरोल खाप पंचायत के बाद किया गया.

सतरोल खाप पंचायत के प्रतिनिधि ने बताया कि हमने दूध को 100 रूपये प्रति लीटर के हिसाब से देने का फैसला किया है. हम डेयरी किसानों से अपील करते हैं कि सरकारी कोऑपरेटिव सोसाइटी को इसी दाम पर दूध बेचें.

गौरतलब है कि तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली सीमाओं पर बीते नवंबर महीने से आंदोलन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि इन तीनों कानूनों को रद्द किया जाए. जबकि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है. कुछ शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 के करीब पहुंच गयी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here